Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » IGRS में डिफाल्टर की श्रेणी में आने वाले अधिकारियों को डीएम ने लगाई कड़ी फटकार

IGRS में डिफाल्टर की श्रेणी में आने वाले अधिकारियों को डीएम ने लगाई कड़ी फटकार

जिलास्तरीय तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयीं 230 शिकायतों में 6 का हुआ निस्तारण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील रसूलाबाद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना व कुछ शिकायतों का निस्तारण कराया। तहसील रसूलाबाद सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 230 शिकायतों को जिलाधिकारी ने गंभीरता के साथ सुना व 6 शिकायतों को तत्काल निस्तारण कराया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। शिकायतों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने रजिस्ट्रार व लेखपाल के लापरवाही पर कडी चेतावनी दी।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने समाधान दिवस में कुल आयी 230 शिकायतों में 6 का निस्तारण कराया तथा राजस्व विभाग की 80, विकास की 45, पुलिस की 40, विद्युत की 18, आपूर्ति विभाग की 6, नगर पंचायत की 6 तथा समाज कल्याण विभाग की 7 आदि विभागांे की आयी शिकायतों को गंभीरता के साथ सुना व उनका गुणवत्ता के साथ समय से निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के शिकायतों में जो विभाग डिफाल्टर की श्रेणी में है वह समय से गुणवत्ता के साथ निस्तारण कर ले नही तो उनके लिए अंतिम चेतावनी है अगली बार कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने विद्युत, समाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग व राजस्व आदि की सबसे ज्यादा शिकायते प्राप्त होने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार आपूर्ति व समय से ट्रान्सफार्मर बदलना, जर्जर तारों को बदलना, विद्युत विभाग के अधिकारी गंभीरता से ले अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए शासन को पत्र भेजा जायेगा। उन्होंने पीडब्लूडी अभियंता को निर्देश दिये कि बरसात के कारण जहां कही चकरोड, सडक आदि मार्ग खराब हुए है उनको देख ले तथा समय रहते ठीक करा दे। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि राशन कार्डो की फीडिंग जल्द से जल्द करायी जाये तथा लाभार्थियों को लाभ दिया जाये। उन्होंने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया कि जो राजस्व से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई जिसमें नाली, चकरोड, अवैध कब्जे उन्हें टीम भेजकर मौके पर निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि शासन की बहुत ही लाभकारी योजनायें चल रही है जिसमें हर गरीब पात्र व्यक्ति को योजना से लाभाविंत कराना सभी अधिकारियों की जिम्मेदरी है। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने भी फरियादियों की समस्याओं को सुना व उनका निस्तारण कराया। इस मौके पर एसडीएम परवेज अहमद, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण मिश्रा, पीडी शिवकुमार पाण्डेय, पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित, तहसीलदार अर्चना, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अभियंता जल निगम, लोक निर्माण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।