Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाधान दिवस में 166 शिकायतें आई

समाधान दिवस में 166 शिकायतें आई

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ जिसमें राजस्व की 49, पुलिस की 34, विकास 51, सप्लाई 10, विद्युत 8, कृषि तीन, मत्स विभाग की दो, तथा नलकूप डीपीआरआ,े श्रम विभाग जल निगम, नगर पालिका, शिक्षा, चकबंदी लोक निर्माण, बैंक की एक-एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए कुल आई 166 शिकायतों में 6 शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए दिया गया है। इस मौके पर जिलाधिकारी के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शशांक चैधरी, एसपी पश्चिमी संजीव सुमन, सीएमओ अशोक शुक्ला, तहसीलदार अमित गुप्ता सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। तहसील दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी दो-दो कोटेदारों का स्थलीय निरीक्षण कर गेहूं चावल का सत्यापन करके 2 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंप दें। जिला अधिकारी की मौजूदगी के चलते भारी संख्या में फरियादी भीषण गर्मी के बावजूद लाइन में लगे रहे।