इटावा, राहुल तिवारी। अन्तर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन भक्त गणों का कृष्ण जन्मोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम सर्वप्रथम आतिशबाजी के साथ शुरू हुआ। अन्तर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के तत्वाधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। महामहोत्सव में होने वाले सभी कार्यक्रम शहर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन गार्डन में सम्पन्न हुऐ जहां पर भगवान का महाभिषेक रंगारंग आतिशबाजी के बीच पूर्ण हुआ व भव्य फूल बंगला सजाया गया। महामहोत्सव में जिले के अलावा मथुरा, वृंदावन व अन्य जिलों से श्रद्धालु शामिल होने के लिए आये।
पिछले वर्षों से इस्कॉन के तत्वाधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव को भक्तों द्वारा कीर्तन, के साथ मनाया जाता रहा है स्कूली बच्चों के द्वारा भगवान की लीलाओं से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए और गोपाल जी का महाभिषेक किया गया रात 12.15 बजे भगवान की महाआरती और इसके बाद रंगारंग आतिशबाजी भी चली इस्कॉन भक्तों ने बताया कि महोत्सव का मुख्य आकर्षण भव्य फूल बंगला हैं।