Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीड़ित महिलाओं के प्रकरण में किसी की कोताही नहीं होगी बर्दास्तः पूनम कपूर

पीड़ित महिलाओं के प्रकरण में किसी की कोताही नहीं होगी बर्दास्तः पूनम कपूर

महिला आयेाग की सदस्य जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण करते हुए

जिला अस्पताल में महिला आयोग की सदस्य ने किया निरीक्षण, साफ सफाई न होने पर लगाई कड़ी फटकार
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला अस्पताल, वृद्धा आश्रम, जिला कारागार महिला बंदी बैरिंग का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सर्किट हाउस माती में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने महिला जनसुनवाई व समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला उत्पीडन की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाएं जाने एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए अधिकारियों से बातचीत किया। जनसुनवाई के दौरान पूनम कपूर ने क्षेत्राधिकारी आदि को निर्देशित किया कि महिलाओं के प्रकरण में किसी की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। पींडित महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई कर एक सप्ताह के भीतर करके प्रकरण निस्तारित करें। जन सुनवाई के दौरान 5 महिलाओं ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिसे गंभीरता से सुनते हुए प्र्रकरण को मौके पर ही सुलह समझौता से निस्तारित करा दिया तथा महिला हेल्पलाइन के तीन माह के प्रकरणों की समीक्षा की तथा लंबित प्रकरणों को निस्तारण कराया तथा उन्होंने अन्य मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी/समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। वहीं राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने जिला अस्पताल में पहुंच महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड, लेबर रूम एंव अन्य वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ सफाई न होने पर उन्होंने चिकित्सकों को कडी फटकार लगायी तथा कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। इस दौरान उन्होंने सीएमएस महिला कुकुम शर्मा को निर्देशित किया कि रेप पीडितों का 24 से 48 घंटे के भीतर मेडिकल हो जाना चाहिए। पीडिता की मेडिकल के लिए लेडी डाक्टर की उपस्थिति अवश्य होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अल्ट्रासाउंड मशीन की वर्तमान स्थिति, जननी सुरक्षा योजना आदि की जानकारी भी ली। वहीं उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया जिसमें 19 वृद्ध महिलायंे पायी गयी तथा संस्था द्वारा साफ सफाई ठीक पायी गयी। तथा उन्होंने कहा कि वृद्ध महिलाओं के खान पान की सही व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। वहीं महिला आयोग की सदस्य ने जिला कारागार में महिला बेरिंग का निरीक्षण किया जिसमें 18 सिद्धतोष महिला बंदी व 12 विचाराधीन बंदी मिली। उन्होंने कहा कि महिला बेरिंग में खिडकी में जाली लगाने के लिए जेल अधीक्षक को निर्देशित किया जिससे कि मच्छर आदि से बचाया जा सके। इस मौके पर सीएमओ डा0 हीरा सिंह, जिला अस्पताल पुरूष सीएमएस, जिला कारागार अधिकारी आदि चिकित्सक व अधिकारीगण मौजूद रहे।