राज्य लोक सेवा अधिकरण, इंदिरा भवन लखनऊ द्वारा गाँधी जयंती/लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर अधिकरण परिसर में जयंती मनाकर स्वच्छता पर दिया गया बल कार्यक्रम में मा0 उच्च न्यायालय के अनेक न्यायाधीशों ने लिया भाग
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। राज्य लोक सेवा अधिकरण, इंदिरा भवन, लखनऊ द्वारा गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर अधिकरण परिसर में गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अधिकरण के उपाध्यक्ष, सदस्यगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना, अध्यक्ष, राज्य लोक सेवा अधिकरण ने किया। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति डी0के0 उपाध्याय, न्यायमूर्ति ए0आर0 मसूदी, न्यायमूर्ति दिनेश गुप्ता, न्यायमूर्ति एस0 अग्निहोत्री, जयमंगल शर्मा, सदसय (न्याय) ने विचार व्यक्त किया। सुनील शुक्ला एवं साथियों की ओर से संस्कृति निदेशालय के सौजन्य से रामधुन एवं गांधी जी के भजन प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना ने सफाई कर्मियों का सम्मान करते हुये कहा कि स्वच्छता अभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित कराकर देश एवं प्रदेश को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने में अपनी भूमिका का और अधिक बेहतर निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गंदगी से अनेक प्रकार की बीमारियां पैदा होती हैं जिनकी रोकथाम के लिए हम सभी को स्वच्छता को विशेष ध्यान देकर स्वच्छता अभियान में अपनी भागदारी सुनिश्चित करानी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम के अतिथिगण को तुलसी पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन निबंधक श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर संयुक्त निबंधक प्रदीप कुमार जयन्त व अन्य न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता बन्धु भी उपस्थित थे।