Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक, मेरिट-कम-मीन्स आवेदन करने की अंतिम तिथि हुई संशोधित

प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक, मेरिट-कम-मीन्स आवेदन करने की अंतिम तिथि हुई संशोधित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन) के छात्र/छात्राओं हेतु सभी छात्रवृत्ति योजना प्री-मैट्रिक (कक्षा 1 से 10), पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 11 से पी0एच0डी0) एवं मेरिट-कम-मीन्स (व्यवसायिक एवं टेक्निकल कोर्स ) में नवीन तथा नवीनीकरण आनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि संशोधित कर दी गयी है, जो कि प्री-मैट्रिक हेतु 15 अक्टूबर तक, पोस्ट मैट्रिक व मेरिट-कम-मीन्स 31 अक्टूबर तक किये जायेंगे।
यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रियंका अवस्थी ने देते हुए बताया कि मुस्लिम, सिख इसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन जिनके अभिभावक की वार्षिक आय प्री-मैट्रिक 1.00 लाख, पोस्ट मैट्रिक में 2.00 लाख एवं मेरिट कम मीन्स 2.50 लाख से अधिक न हो एवं आय प्रमाण पत्र तहसील द्वारा निर्गत किया गया हो एवं पिछली कक्षा में उत्तीर्ण छात्र के अंक 50 प्रतिशत से अधिक हो के द्वारा भारत सरकार की वेबसाइट www.scholarships.gov.in में National Scholarship Portal पर उपलब्ध साफ्टवेयर में दी गयी व्यवस्था के तहत निर्धारित समयवादि में जनपद में संचालित समस्त मदरसा/शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं के प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र आन लाइन भरे जायेगे।