Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील स्तर पर मछुआ प्रतिनिधियों को किया गया नामित

तहसील स्तर पर मछुआ प्रतिनिधियों को किया गया नामित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा जनपद की प्रत्येक तहसील से एक एक मछुआ प्रतिनिधि नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि मछुआ समुदाय में मछुआ, केवट, निषाद, मल्हा, विन्द, धीमर, धीवर, कश्यप (कहार) बाथम, रायकवार, मांझी, गोडिया, तुराहा आदि जातियां आतीहै। उपरोक्त में से जनपद में कहार जाति के लोग ज्यादा मत्स्य पालन कर रहे है। जिसके तहत जनपद के प्रत्येक तहसील से एक-एक व्यक्तियों का आवेदन प्राप्त हुआ। जिसके तहत तहसील अकबरपुर में कमलेश कुमार, भोगनीपुर से सुरेश कुमार, डेरापुर से प्रवीण कुमार, सिकन्दरा से उपेन्द्र कुमार, मैथा से श्याम प्रकाश, रसूलाबाद तहसील से महादेव को रखा गया है।