Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संस्कार भारती कला मंच के द्वारा सुर संगम गायन प्रतियोगिता का सेमी फाइनल सम्पन्न

संस्कार भारती कला मंच के द्वारा सुर संगम गायन प्रतियोगिता का सेमी फाइनल सम्पन्न

सुर संगम गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम का दीपप्रज्जवलन कर शुभारम्भ करती मेयर नूतन राठौर साथ में मयंक भटनागर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। संस्कार भारती कला मंच के द्वारा राष्ट्र स्तरीय सुर संगम गायन प्रतियोगिता का दूसरे चरण का सेमीफाइनल नगर निगम के पाॅलीवाल हाॅल में आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी गायन की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता में पांच वर्ष से 75 वर्ष तक के गायक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर निगम मेयर नूतन राठौर, किड्स काॅर्नर के प्रबंधक मयंक भटनागर ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीपप्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया। इसके बाद संस्था के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को पीत वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। सुर संगम गायन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा एक से एक बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई। आॅल इण्डिया लेबिल पर आयोजित होने वाली फाइनल प्रतियोगिता के लिए इनहीं में से फिरोजाबाद का सुर संगम सम्राट चुना जायेगा। सुर संगम में जीतने वाले सुर सम्राट को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित महाफाइनल में प्रवेश का अवसर मिलेगा। जिसमें 30 शहरों के विजय सम्राटों का एक ही मंच पर मुकाबला होगा और महाफाइनल का विजेता देश की आवाज बनेगा। कार्यक्रम के दौरान दुआ प्रोडेक्शन की टीम भी मौजूद रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तुलसीदास गुप्ता सीईओ आयुर्वेद रिफाॅर्म इंडिया प्रा.लि., राकेश गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक हरिओम शर्मा रग्गी, कला मंच के अध्यक्ष पंकज मिश्रा, संगठन महामंत्री प्रमोद राजपूत, कोषाध्यक्ष आशुतोष उपाध्याय, संगठन मंत्री अंकित शर्मा, उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने सभी प्रतिभागी का उत्साह वर्धन किया।