हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के किसानों ने तहसील के मुख्यद्वार पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को एक पत्र सौंपा
शुक्रवार को धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों ने अपनी मांगों में कहा कि बाजरा मक्का धान कपास दालों के खरीद केन्द्र देश व प्रदेश में अभी तक नहीं खाले गये हैं इन्हें शीघ्र खुलवाया जाए। पूर्व सरकार अखिलेश यादव द्वारा पचास हजार रूपये बकाया किसानों काो 2012 में कर्ज माफ किया था जिसकी भूमि विकास बैंकों ने किसानों को दिया गया चैक बिना व्याज के है। किसानों ने कहा है कि उन्हें सिंचाई हेतु बिजली फ्री दी जाए। डीजल पेट्रोल से जीएसटी हटाई जाए। सभी किसानों को कर्जमुक्त किया जाए। ऐसी विभिन्न प्रकार की करीब दस मांगों का पत्र एसडीएम नितीश कुमार को सौपां है। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता राजकुमार कौशिक ने की तथा संचालन उमांशंकर बांगर ने की। पत्र सौंपने वालों में विनोद कुमार पुण्डीर, चौधरी हरपाल सिंह, राजकुमार, श्रीपाल सिंह, प्रदीप उपाध्याय, ओमप्रकाश दीक्षित, आदि मौजूद थे।