सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित कन्या गुरूकुल के निकट गांव बरसै के सामने रोडवेज बस ने सामने से आ रहे टैंपो को टक्कर मार दी जिससे एक युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों को उपचार के लिए प्राईवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ हाथरस रोड पर आज सुबह करीब नौ बजे एक टैंपो सवारियों को लेकर हाथरस की ओर चला जैसे ही वह गांव बरसै के निकट पहुंचा वैसे ही हाथरस की ओर से आ रही रोडवेज बस ने सामने से टक्कर मार दी। टक्क्र इतनी जोरदार थी कि टेैम्पों के परखच्चे उड गये। बस क्षतिगस्त हो गई। टेंपों में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों एवं खेतों में काम कर रहे किसानों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस एवं एनएचएआई की एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से पुलिस ने टेंपों में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए निजी चिकित्सालयों में भिजवाया। वहीं एक छात्रा ने मौके पर ही दम तोड दिया। सडक पर मृतकों का खून बहने लगा तभी एनएचएआई कर्मचारियों ने चूना डालकर सडक पर पडे खून को साफ किया। एक वृद्ध की उपचार को ले जाते वक्त मौत हो गई।
बताते है कि मौके पर हुई घटना के कारण राजमार्ग जाम हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को सडक से अलग कराकर राजमार्ग को सुचारू कराया। वहीं मृतक छात्रा के भाई घनश्याम ने बस संख्या के आधार घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उक्त भीषण सडक हाइसे में विवेक कुमार पुत्र संजय, गणेश पुत्र सतीश कुमार निवासीगण गांव गोपालपुर भूतपुरा, आयुष उर्फ बिटटू पुत्र संतोष शर्मा निवासी रूदायन, चालक महीपाल पुत्र किशन लाल निवासी बिर्रा गम्भीर रूप से घायल हो गये जबकि 20 वर्षीय बीए की छात्रा दुर्गेेश पुत्री कंचन सिंह निवासी गांव जरैया तथा 60 वर्षीय राकेश पुत्र तिलक सिंह निवासी भोपतपुर गडराना हाल निवासी इगलास रोड पानी की टंकी के पास की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। सुबह-सुबह हुए इस भीषण सडक हादसे से पूरे क्षेत्र में हडकम्प मच गया।