Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई जमीन माप की गुहार

ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई जमीन माप की गुहार

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव जरैया गदाखेडा के ग्रामीणों ने लहौर्रा रोड पर पडी जमीन पर अंबेडकर पार्क बनाए जाने की मांग केा लेकर एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा हैं जिसमें ग्रामीणों ने कहा है कि खतौनी संख्या 00226 गाटा संख्या 199/1 का क्षेत्रफल 0.0400 हैक्टेअर हैं जिसका चिन्हीकरण भी हो गया हैं तथा गांव के लोगों एवं डा. भीमराव अंबेडकर युवा कमेटी ग्राम भीमनगर उर्फ गदाखेडा ने अपनी आपसी हसयोग से राशि जुटाकर उक्त स्थल पर पौधारोपण कर बोर्ड लगा दिया हैं सभी ग्रामवासी व कमेटी पदाधिकारियों द्वारा अंबेडकर पार्क निर्माण से पूर्व वास्तविक नाप कराने हेतु निर्णय लिया हैं। जिसकी माप कराने हेतु एसडीएम से गुहार लगाई हैं वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने कहा है कि गांव के नाम को गदाखेडा पुकारने से काफी आपत्तिजनक व शर्मदार नाम महसूस होता है। इस नाम को अधिकतर लोग गधाघेरा या गधा खेडा के नाम से पुकारते हैं ऐसे नाम को लेने में और बताने में शर्म महसूस करते हैं यह कारगुजारी पूर्व में रहे अधिकारियों की हैं कई बार विभागों ने अभिलखों में इसे गलत दिख दिया हैै। गांव का नाम भीमनगर करने की मान्यता दिलाई जाए।