जनसमस्याओं के साथ उठायेंगे बाल्मीकि समाज को टिकट की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। महर्षि बाल्मीकि सेना के तत्वावधान में बाल्मीकि महासम्मेलन 30 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से विश्वेराव सभागार (गर्वनर हाउस) लखनऊ में होगा। कार्यक्रम के संयोजक अनूप बाल्मीकि विधायक खैर को बनाया गया है। सम्मेलन में पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग शामिल होंगे। जो अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना को बतायेंगे। सम्मेलन में आधा दर्जन मंत्री भाग लेंगे।
जनपद से भी भारी संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग महर्षि बाल्मीकि सेना के बैनर तले सम्मेलन में भाग लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से महर्षि बाल्मीकि सेना की जिला व नगर की संयुक्त बैठक मौहल्ला कर्र में बाबा पल्टानाथ की बगीची पर उ.प्र. सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष सतीश चंचल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में महर्षि बाल्मीकि सेना के जिलाध्यक्ष बबलू हंसमुख ने कहा कि 30 नवम्बर को होने वाले लखनऊ सम्मेलन में जिले भर से सैकडों की संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग भाग लेंगे जिसमें हाथरस की जनसमस्याओं को लेकर व हाथरस लोकसभा की सीट पूर्व की भांति बाल्मीकि समाज के व्यक्ति को दी जावे आदि की मांग करेंगे।
बैठक में लाला बाबू फौजी, ब्रजलाल चौहान, बौबी चौहान, श्रीकुमार राज, संतोष पाथरे, निर्मल दास बाल्मीकि, अशोक चौहान, सुनील शास्त्री, नगर अध्यक्ष रत्नेश चटर्जी, मनोज कल्याण, अर्जुन बाल्मीकि, संजय कप्तान, रोहित बाल्मीकि, सुनील पाजी, देवेश पारस, रिंकू चौधरी, राजेश बाल्मीकि, उमेश चंचल, अनेक सिंह, जितेन्द्र चौहान, विवेक हंसमुख, शंकरलाल, भारत जमादार, दीपक हंसमुख, पवन, रामबाबू, विनोद, राधेलाल, कलुआ पहलवान, दीपक, विशन पाथरे, गौरव बाल्मीकि, संजय बाल्मीकि, विनीत बाल्मीकि, संजय प्रधान, कपिल पाथरे, सोनू पाथरे आदि मौजूद थे।