Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूज्य भाऊराव देवरस महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखायी अप्रतिम प्रतिभा

पूज्य भाऊराव देवरस महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखायी अप्रतिम प्रतिभा

प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया-डॉ॰दीपकुमार शुक्ल
कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। गाँव हो शहर, देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस आवश्यकता है उन्हें अवसर प्रदान करने की। जनपद कानपुर देहात के सरवनखेड़ा ब्लॉक के मुक्तापुर ग्राम में स्थित पूज्य भाऊराव देवरस महाविद्यालय के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव प्रवाह-2018 में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से पधारे बच्चों ने अपनी खेल व सांस्कृतिक प्रतिभा से सबका मन मोह लिया और यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभाएं गावों में भी बसती हैं। उन्हें कोई अवसर तो दे। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी नृत्य घूमर देखकर तो हर कोई वाह-वाह करने के लिए विवश हो गया। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सम्पूर्ण प्रांगण पूरे समय तालियों की गड़गड़ाहट से गूँजता रहा। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश सरकार के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने बच्चों की प्रतिभा से अभिभूत होते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि क्षेत्र मे प्रतिभाएं छिपी हुई हैं, इन्हें आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने बच्चों को विनम्रता का पाठ पढ़ाते हुए मोबाइल तथा नशीली वस्तुओं से दूर रहने की भी सलाह दी। महाविद्यालय के प्रबन्धक एवं क्षेत्रीय मंत्री अविनाश सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने अपने क्षेत्र के विकास का सपना देखा था, जिसके प्रेरणा स्रोत व मार्गदर्शक हमारे बड़े भाई स्वतन्त्र देव सिंह ही हैं, इन्होंने कहा था कि शिक्षा ही विकास का प्रमुख आधार है। क्षेत्र के लोग यदि शिक्षित व ज्ञानी हैं तो ही विकास होगा। जिसके परिणामस्वरूप ही इस महाविद्यालय की आधारशिला रखी गयी। आज यह महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेल तथा सांस्कृतिक क्रियाकलापों को भी गति प्रदान कर रहा है। हमारे महाविद्यालय के बच्चों ने न केवल विश्वविद्यालय स्तर पर अपतिु राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं मे भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त करके क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
पूज्य भाऊराव देवरस महाविद्यालय के चेयरमैन राघवेन्द्र सिंह चौहान ने प्रवाह-2018 के बारे में बताया कि इस कार्यक्रम में केवल हमारे महाविद्यालय के ही बच्चों ने हिस्सा नहीं लिया बल्कि हमने इसमें क्षेत्रीय इंटर कालेजों के बच्चों को भी आमंत्रित किया था। इसके लिए वाद-विवाद, वाक्पटुता, मेंहदी, रंगोली, संगीत तथा महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। महाविद्यालय की प्रबन्ध कार्यकारिणी के पदाधिकारी इकबाल सिंह चौहान ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता मे ओम प्रकाश शिक्षण संस्थान की यशी वाजपेयी व नेहा शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान सैनिक शिक्षा निकेतन की छात्रा तनू सिंह तथा पारुल सिंह को प्राप्त हुआ। जबकि तृतीय स्थान पर बी॰एस॰के॰डी॰ इंटर कॉलेज के छात्र मनू सिंह व हरिओम रहे। वाक्पटुता में विवेकानन्द इंटर कॉलेज की छात्रा आकांक्षा सिंह प्रथम, ओमप्रकाश शिक्षण संस्थान की छात्रा भारती द्वितीय तथा सैनिक शिक्षा निकेतन के छात्र वैभव सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मेंहदी प्रतियोगिता में विवेकानन्द इंटर कॉलेज की छात्राएँ पारुल कमल और शबाना बानो प्रथम स्थान पर रहीं, द्वितीय स्थान ओमप्रकाश शिक्षण संस्थान की अनामिका व राधा का रहा और तृतीय स्थान संत महतारी इंटर कॉलेज की छात्रा सौम्या सिंह व हिमांशी को मिला। रंगोली प्रतियोगिता में सैनिक शिक्षा निकेतन की छात्रा दीपांशी देवी को पहला, विवेकानन्द इंटर कॉलेज की छात्रा श्रेया सिंह को दूसरा तथा वी॰एस॰के॰डी॰ इंटर कॉलेज की छात्रा अनीशू को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। संगीत प्रतियोगिता में वी॰एस॰के॰डी॰ इंटर कॉलेज की छात्रा सपना प्रथम रहीं, जनतंत्र इंटर कॉलेज की छात्रा द्वितीय तथा फूलेश्वर इंटर कॉलेज के छात्र अभय प्रताप सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता मे तो बड़ा ही रोमांचक मुक़ाबला हुआ। जिसमें पुरुष वर्ग में संत महतारी इंटर कॉलेज प्रथम स्थान पर रहा। जबकि सैनिक शिक्षा निकेतन द्वितीय तथा ओमप्रकाश शिक्षण संस्थान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में ओमप्रकाश शिक्षण संस्थान प्रथम विजेता बना, वी॰एस॰के॰डी॰ इंटर कॉलेज द्वितीय तथा फूलेश्वर इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ॰ मोहम्मद अफसर खान, लक्ष्मीपति पाठक तथा सुनील ने किया है। मुख्य अतिथि स्वतन्त्र देव सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस बीच महाविद्यालय के प्रबन्धक अविनाश सिंह चौहान, चेयरमैन राघवेंद्र सिंह चौहान, इकबाल सिंह चौहान तथा अरविन्द सिंह चौहान सहित सम्पूर्ण प्रबन्ध समिति ने गणेश प्रतिमा, पुष्प गुच्छ व शॉल आदि भेंट करके मुख्य अतिथि स्वतन्त्र देव सिंह का स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे पधारे पूर्व सांसद अनिल शुक्ल ‘वारसी’ तथा भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री राजेश सचान एवं अन्य सम्मानित अतिथियों का प्रबंध समिति के द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ जगत पाल, डॉ राधाकृष्ण, पदमा जी, नम्रता, मनीष, पीयूष, हरिओम, सुभाष, प्रदीप, महेश, अमित, दिलीप, अनिल, आलोक सिंह, राम नारायण, रज्जन, रूबी, डॉ॰संजय स्वर्णकार, डॉ॰आर॰बी॰सिंह, शुभम वर्मा, अखिलेश, रणजीत सिंह चौहान, मदन पाण्डेय, विद्या सागर त्रिपाठी, मलखान सिंह चौहान, अरविन्द सचान, बबलू कटियार, सतीश शुक्ल, विकास मिश्र, अंशू  त्रिपाठी, बाल जी शुक्ल, नीरज पाण्डेय, नरेश पाण्डेय, मनीष वाजपेयी, लाल जी पाण्डेय, सोनू सिंह प्रधान, रामलाल निषाद, कमलेश मिश्र तथा हरमोहन गुप्ता आदि अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद, शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।