घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। पीड़ित मंजुलिका देवी व कुबेर कली की समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय पहुंची गुलाबी गैंग की कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के ना मिलने पर तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर वापस लौट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाबी गैंग जिला उपाध्यक्ष शकुंतला सचान व प्रभुता सचान के नेतृत्व में पहुंची सुमन, मीनू सचान, शांति देवी, सेवा कली, लक्ष्मी, माया, शकुंतला, राधा शुक्ला, माया देवी, कमला देवी, रेखा सचान, मीरा आदि एवं अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र शीबू ने बताया कि पीड़िता मंजूलिका की शादी राहा निवासी लक्ष्मी नारायण के साथ सन 1991 में हुई थी। जिसके बाद से दहेज में स्कूटर ना मिलने पर पति द्वारा कुछ समय बाद पीड़िता को घर से निकाल दिया गया था। जो कि अपने पिता के पास धीरपुर में रह रही है पीड़िता ने बताया उसने पति द्वारा साथ में ना रखने पर भरण पोषण का मुकदमा किया था। अदालत के आदेश पर कुछ वर्षों तक तो पती ने भरण.पोषण दिया। लेकिन कई वर्षों से उसे कोई सहायता नहीं दी जा रही है। और पहली पत्नी के रहते हुए उसने दूसरा विवाह कोर्ट मैरिज के द्वारा नोना पुर तहसील भोगनीपुर में कर लिया है। पीड़िता ने बताया उसका एक पुत्र भी है जिसके लालन.पालन में उसे दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। भरण पोषण मांगने पर उसका पति उसके साथ गाली.गलौज करता है। धमकी देता है पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है। दूसरी पीड़िता कुंवर कली पत्नी खुन्ना निवासी ग्राम पतारी ने बताया कि गांव के राघवेंद्र पुत्र रामस्वरूप में उसे 4 बीघा खेत बटाई पर दिए थे। लेकिन फसल तैयार होने पर तिली उड़द व शकरकंद की फसल उक्त दबंग राजेंद्र ने अपने पास रख ली है। मांगने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो जाता है। कल जब मैंने अपना हिस्सा मांगा तो राघवेन्द्र व उसकी पत्नी उषा सिम्पी आदि ने उसके साथ जमकर मारपीट की और हिस्सा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता का कहना है कि वह भूमि हीन, व बेसहारा और गरीब महिला है। किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन काट रही है। लेकिन उसका हिस्सा ना मिलने पर उसके सामने भूखो मरने की नौबत आ गई है। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है। गुलाबी गैंग कार्यकर्ताओं ने दोनों पीड़ित महिलाओं को उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव से मिलवाया और न्याय देने की मांग की है।