Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेंशनरों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा-वरिष्ठ कोषाधिकारी

पेंशनरों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा-वरिष्ठ कोषाधिकारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पेंशन दिवस गवर्नमेन्ट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अमृतसिंह पौनियां की अध्यक्षता में कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित पुष्पांजलि गैस्ट हाउस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ कोषाधिकारी शीलेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। श्रीचन्द्र गौतम ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। अध्यक्ष अमृतसिंह पौनियां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमशंकर पचैरी, महामंत्री भंवरसिंह पौरूष, कोषाध्यक्ष राजकुमार पचैरी, नरेन्द्र दत्त गौतम, जी.डी. वर्मा, के.डी. शर्मा, डा. महेन्द्र कुमार शर्मा आदि मंचासीन थे।
इस अवसर पर महामंत्री भंवरसिंह पौरूष ने गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनायी जिसका सदन ने ध्वनि मत से अनुमोदन कर दिया। कोषाध्यक्ष राजकुमार पचैरी ने संगठन के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया।
अध्यक्ष अमृतसिंह पौनियां ने कहा कि वर्ष जनवरी 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन पुनरीक्षित के कार्य तीव्र गति से अपर निदेशक कोषागार द्वारा किये जा रहे हैं। इसके सम्बन्ध में कोई पत्र मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, निदेशक कोषागार एवं पेंशन विभाग को लिखा गया है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमशंकर पचैरी ने पेंशनर्स की ज्वलन्त समस्याओं को उठाया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से निराकरण हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी से आग्रह किया। जी.डी. वर्मा, नरेन्द्र दत्त गौतम, रामप्रकाश शर्मा ने भी पेंशन सम्बन्धी समस्याओं को उजागर किया। श्यामबाबू चिन्तन, प्रभूदयाल दीक्षित, सुरेशचन्द्र शर्मा, श्रीमती कुसुमलता शर्मा ने काव्य पाठ किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी ने पेंशनर्स की समस्याओं के लिये त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन बासुदेव उपाध्याय ने किया। अमृतसिंह पौनिया ने सभी का आभार प्रगट किया।
अंत में संगठन के सदस्य बसन्तलाल अग्रवाल, अब्दुल सलाम गौरी, मोहनलाल वर्मा, चन्द्रपाल शर्मा के निधनों पर शोक प्रकट किया गया।