कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज ही के दिन 389 वर्ष पहले 19 फ़रवरी 1630 को छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म हुआ था, अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर के तत्वावधान में छावनी विधानसभा क्षेत्र के श्यामनगर में शिवाजी चौक में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज जी की प्रतिमा स्थल पर एक संगोष्ठी का आयोजन भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण के जिलामंत्री एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा के संयोजन में किया गया। गोष्ठी में महासभा के नगर अध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार ने शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि उन्होंने ने ही भारत में सही मायनों पहली बार गुलामी से मुक्ति हेतु मुगलों से युद्ध किया था और अलाउद्दीन खिलजी, चंगेजखान जैसे खूंखार आततायी बादशाहों को मौत के घाट उतारने में अपने शक्ति और बुद्धि का लोहा मनवाया था। कार्यक्रम के संयोजक संजय कटियार ने अपने उदबोधन में बताया कि शिवाजी महाराज के जीवन पर उनकी माता जीजाबाई का ही प्रभाव था उनकी ही प्रेरणा और सीख से उन्होंने मराठा साम्राज्य की स्थापना की थी उनको उस समय हिन्दू ह्रदय सम्राट की उपाधि जनमानस ने दी क्योंकि मुगलों के जुल्मों सितम के खिलाफ उन्होंने कई निर्णायक लड़ाइयों में भाग लेकर मुगलों को परास्त किया था उपस्थित जनों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा के प्रमुख लोगों में सतीश सचान राष्ट्रीय प्रमुख ग्राम स्वराज मंच, डॉ0 अनिल कटियार अध्यक्ष महासभा, एल0बी0 पटेल, पूर्व सैनिक नरेंद्र वर्मा, छेदालाल शास्त्री, दीपक पाण्डेय, क्षेत्रीय पार्षद निर्देश सिंह चौहान, दीपक कुर्मी और पवन वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा ने मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की 389 वीं जयन्ती