Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे मादक पदार्थ के कारोबारी

पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे मादक पदार्थ के कारोबारी

विरोध करने पर युवक पर जानलेवा हमला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और अपराधिक किस्म के लोगों पर लगाम कसने वाली जिले की पुलिस का इकबाल अब शिथिल पड़ता जा रहा है। वहीं पुलिस की अनदेखी आम जन पर भारी पड र ही है। ऐसे ही एक मामले में मादक पदार्थो की बिक्री करने का विरोध करने पर एक युवक को अपराधियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के मक्का कालोनी निवासी 20 वर्षीय राजू उर्फ राजा पुत्र असलम को आज सुबह तेजधार हथियार से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल युवक को लहू-लुहान हालत में उसकी मां शाहिना बानों परिजनों के साथ उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी। शाहिना बानो की माने तो उसके मौहल्ले में सरीफ नामक युवक का बहनोई कामरान बेग मौहल्ले में जुआ का अड्डा खरी व मादक पदार्थ चरस स्मैक का कारोबार करता है। जो कि छोटे-छोटे बच्चो व युवओं को रूपयों का लालच देकर उक्त कारोबार कराता है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी करा देता है। शनिवार को भी उक्त घायल युवक से जबरन चरस बेचने का दबाव बनाया जा रहा था। विरोध करने पर उसके उपर जानलेवा हमला कर दिया। घायल के परिजनों ने इलाका पुलिस को उक्त घटना की तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।