कानपुर। घाटमपुर कस्बे में व्यापारियों द्वारा राजमार्ग चौड़ीकरण के बजाय बाईपास निकाले जाने की अनगिनत मांगों के दरमियान हाईवे विनिर्माण कंपनी पीएनसी के कर्मचारियों द्वारा राजस्व लेखपाल व कानूनगो के साथ पुलिस के सहयोग से कस्बे में हाईवे चैड़ीकरण हेतु आवश्यक भूमि अर्जित करने के लिए फीते से माप कर चिन्हांकन किया गया। शुक्रवार व शनिवार की दोपहर पीएनसी के कर्मचारी फीता लेकर मार्ग पर निकले। सीमांकन के दौरान बनाए गए काले निशान हाईवे के किनारे कई आलीशान इमारतों के भीतर तक लगाए गए हैं। जिससे बड़ी संख्या में पक्की इमारतों के जमींदोज होने का आशंका जताई जा रही है। इस विषय पर कोरी डोर मैनेजर इंजीनियर प्रमोद कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के पास मौजूद पुराने नक्शे में हाईवे की चैड़ाई एवं चैड़ाई के बाद छोड़ी गई जमीन की माप के अनुरूप चैड़ीकरण का नाप किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुराने नक्शे में जहां पर हाईवे की चैड़ाई 16 मीटर है एवं जहां पर 17 मीटर है वहां पर उसी अनुरूप काले निशान लगाए गए हैं। शीघ्र अति शीघ्र चिन्हांकन होने से नगर के व्यापारियों प्रतिष्ठान मालिकों एवं कामगारों में हड़कंप मचा रहा। सीमांकन के दौरान इंजीनियर प्रमोद कुमार, राहुल सिंह, देवेंद्र जयसवाल, पवन सिंह, शिवपाल, विपिन कुमार एवं कस्बा चैकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह एवं पुलिस स्टाफ तथा राजस्व लेखपाल कानूनगो मौजूद रहे।