कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील भोगनीपुर के अन्तर्गत भण्डारण स्थल/गाटा संख्या पुराना औरैया रोड के पास बन्द पडे भट्ठे के आस पास अवैध भण्डारित सा0बालू खान निरीक्षक/राजजस्व टीम द्वारा सीज किया गया था।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी खनन पंकज वर्मा ने बताया कि मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट कानपुर देहात द्वारा उक्त सा0 बालू को नीलामी हेतु आदेशित किया गया है तत्क्रम क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा नीलामी हेतु उप जिलाधिकारी भोगनीपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, खान निरीक्षक को समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सा0 बालू को नीलामी करने हेतु दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को तहसील भोगनीपुर के सभाकक्ष पुखरायां में समय 1 बजे होगी। उन्होंने शर्ते बताते हुए भण्डारित उप खनिज सा0 बालू को निर्धारित अवधि में हटाने के लिए नीलामी स्वीकृति की अवधि अथवा खनिज की मात्रा, जो पहले समाप्त हो, तक के लिए वैध मानी जायेगी।