थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के गांव बासठ नई आवादी में रविवार की दोपहर में अचानक निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मौका मुआयना भी किया। मृतक के शव की पोस्टमार्टम कार्यवाही भी की गयी।
थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गांव नगला उदी निवासी 20 वर्षीय पत्तराम पुत्र तुलाराम अपने भाई राजकिशोर के साथ थाना दक्षिण क्षेत्र के मुस्ताबाद निवासी कुलदीप पुत्र जवहार सिंह चैधरी का गांव बासठ के समीप नई आवादी में निर्माणाधीन मकान में लेंटर डालने का कार्य कर रहे थे। उसी दौरान अचानक अधिक बजन होने से लेन्टर भरभरा कर नीचे गिर गया। मलबे में दबने से पत्तराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। परिजन जीवित होने की आश लेकर आनन-फानन में टैम्पों में रख कर सरकारी ट्रामा सेन्टर पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने युवक का मृत घोषित कर दिया। पिता-पुत्र के जीवित होने की आश लेकर पास के ही प्राईवेट ट्रामा सेन्टर लेकर पहुंचा। जहाॅ भी उसका निराशा हाथ लगी। लेकिन पिता के दिल में मृत बेटे का इतना प्यार था कि वहाॅ से भी जीवित होने की आश लेकर आगरा पहुंचा। जहाॅ भी उसका असफतला मिली। लेेंटर गिरने की सूचना पर थाना दक्षिण प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहाॅ मकान स्वामी से घटना की छानबीन करते हुए मौका मुआयना भी किया। अंत में शव की पोस्टमार्टम कार्यवाही के लिए पुलिसकर्मी को जिला अस्तपाल भेजा।