फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील जसराना में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 134 शिकायतें प्राप्त हुयी। जिनमे से 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराते हुए शेष शिकायतों को 7 दिन के भीतर निस्तारित किये जाने के निर्देश के साथ सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अंतरित किये गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जसराना शिकायतकत्री विधवा संगीता निवासी मदीपुर ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे मिली सरकारी पटटे की जमीन पर दूसरे लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है और वह लोग उसे धमकाते है। उसने बताया कि वह इसके लिए कई बार तहसील में अपनी शिकायत कर चुकी है परंतु अभी तक उसे कब्जा नही मिला है। इसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुये राजस्व निरीक्षक ब्रजेश उपाध्याय एवं लेखपाल कुलदीप सिंह को फटकार लगाते हुये एसडीएम जसराना को निर्देश दियें कि वह इन पर विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित करेें। इसी प्रकार शिकायतकर्ता विजय सिंह निवासी फरिहा ने अपनी शिकायत में बताया कि फरिहा में ही भू-माफियाओं द्वारा तालाब, चकरोड, आबादी, खेल के मैदान आदि पर कब्जा किये हुयंे है। शिकायत को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम व तहसीलदार जसराना को निर्देश दियें कि वह सम्पूर्ण समाधान दिवस के तुरंत बाद मौके पर जाकर निरीक्षण कर आज ही आख्या प्रस्तुत करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी जसराना कुमार चंद्र जवालिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस. के. दीक्षित, तहसीलदार ब्रहमानंद कठेरिया, क्षेत्राधिकारी जसराना, जिला विकास अधिकारी अरविंद चंद्र जैन, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुपम राय, उपनिदेशक कृषि हंसराज, बीएसए अरविंद कुमार पाठक, सहित सभी संबधित अधिकारी आदि मौजूद रहे।