Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोविड 19 सावधान मूवमेंट

कोविड 19 सावधान मूवमेंट

कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। आज कोविड 19 सावधान मूवमेंट मुहिम के अंतर्गत कानपुर शहर के लगभग हर कोने तक जनता कर्फ्यू का पालन करने एवं कोरोना वायरस से सावधान रहने के संदेशों को पहुंचाया गया। विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं ब्रांड एंबेसडर स्मार्ट सिटी कानपुर डॉ. सुधांशु राय ने बताया कि शुक्रवार को ही इस कोविड 19 सावधान मूवमेंट ग्रुप की स्थापना हुई, जिसमें अब तक लगभग 300 व्यक्ति, सामाजिक संस्थाएं, विशेषज्ञ डॉक्टर, शिक्षक एवं मोटिवेटर एसोसिएशन आदि सम्मिलित हो चुकी हैं। जो बहुत ही प्रभावी माध्यमों से हर स्तर पर जनता कर्फ्यू और कोरोना वायरस के बचाव के संदेशों को पहुंचा रहे हैं। डॉ. सुधांशु राय ने बताया कि पिछले 2 दिन में ही लगभग 10000 व्यक्तियों तक यह संदेश पहुंचाया गयाद्य आज उसी का एक प्रयास है कि कानपुर शहर में जनता कर्फ्यू सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मुहिम में जहां शिक्षक डॉ. कामायनी शर्मा ने घर में काम करने वाली महिलाओं को सतर्क किया तो वही रोबिन्हुड आर्मी की भावना श्रीवास्तव ने झोपड़ियों में दिहाड़ी मजदूरों को इस वायरस से बचाव के उपाय बताये एवं उनके लिए आगामी दिनों में खाने की व्यवस्था करने को भी कहा। मेडिकल विशेषज्ञों ने सोशल नेटवर्किंग साइट से कोरोना वायरस से सावधानी पर अपनी राय रखी। कानपुर इंटेलेक्चुअल्स के विक्की भाटिया और सिफत भाटिया ने यूट्यूब के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक सावधानी के संदेशों का प्रचार करायाद्य शिक्षक रुचि त्रिवेदी ने रास्ते में चल रहे लोगों को आगाह करते हुए जनता कर्फ्यू का पालन करने को कहा और उन्हें मास्क और सैनिटाइजर भी दिये। मुस्कान फाउंडेशन की पूजा गुप्ता ने प्रभावी तरीकों से व्हाट्सएप एवं फेसबुक के द्वारा दूर-दूर तक संदेशों को पहुंचाया परिवर्तन के अनूप द्विवेदी ने जन-जन तक संदेश पहुंचाने को कमर कसी। पी आई ए के बृजेश अवस्थी ने संदेशों को पोस्टर के माध्यम से पहुंचायाद्य विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एसोसिएशन ने अपने ग्रुप के माध्यम से संदेशों को पूरे देश में फैलाया तो वही बीएनएसडी पूर्व छात्र परिषद के सचिव गुरुचरण सिंह अरोड़ा ने पूर्व छात्रों के माध्यम से पूरे देश में यह संदेश दिया। दीक्षांक संस्था के शशांक दीक्षित ने भी दिहाड़ी मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था करने का प्रयास किया !
छात्र-छात्राओं ने भी इंटरनेट के माध्यम से नए-नए पोस्टर बनाकर जन जागरण को प्रेरित किया। कोविड 19 सावधान मूवमेंट ने सांय ठीक 5रू00 बजे 5 मिनट के लिए सभी कोरोना सेनानियों के प्रति अपने अपने घरों से ताली और शंख की ध्वनि के साथ आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एकमत होकर कहा कि यह क्षण हम सभी को बहुत ही आनंदित कर रहा है कि हम आभार प्रदर्शन करके उन सभी कोरोना सेनानियों का सम्मान कर रहे हैं !
डॉ.सुधांशु राय ने बताया कि आगामी 3 से 4 दिनों के अंदर यह मुहिम कम से कम एक लाख व्यक्तियों तक कोरोना वायरस से बचाव के संदेश को अवश्य पहुंचा देगी।
इस मुहिम में मुख्य रूप से सिमरनजीत सिंह, डॉ. दीप्ति राय, पूजा त्रिपाठी, डॉ. गौरव दुबे, कविता दीक्षित, अर्चना श्रीवास्तव, अनुराधा सिंह, सुरभि द्विवेदी, श्री गोपाल तुलसियान, उमंग अग्रवाल, डॉ. विनय कृष्णा, डॉ. वीके टंडन, प्रीति पालीवाल, शिखा अग्रवाल, सोनम पांडे, रचना पांडे, अनुराग पांडे तथा अनुपम देशवाल इत्यादि सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित हैं।