Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंदिर श्री गोविन्द भगवान पर ठाकुर ठकुरानी का अभिषेक

मंदिर श्री गोविन्द भगवान पर ठाकुर ठकुरानी का अभिषेक

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। घण्टाघर स्थित मंदिर श्री गोविन्द भगवान पर आज सुबह फूल बंगला व ठाकुर ठकुरानी का अभिषेक नवीन वस्त्र व आभूषण धारण कराने का कार्यक्रम शहर के प्रसिद्ध विद्वान आचार्यो शास्त्रियों के मंत्रोच्चारण व परम्परागत पूजा अर्चना के द्वारा शहर के सभासद समाजवादी पार्टी नेता मास्टर शिव कुमार वाष्र्णेय व उसमें परिजनों द्वारा विधि विधान से सम्पन्न कराया गया।
सुबह श्रृंगार आरती के समय ठाकुर ठकुरानी की मनोहारी छवि के दर्शन कर भक्त, श्रद्धालु दर्शनार्थी प्रभू को निहार-निहार कर भाव विभोर होकर नांचने व गाने लगे। मंदिर का माहौल भक्ति रस से ओतप्रोत रहा। भक्त ऐसे नाच कूद रहे थे जैसे चट्टा का डांडियां डांस हो रहा हो व होली गायी गई रंग अबीर गुलाल मंदिर में उडाया गया।दोपहर बाद श्री सालिगराम जी की डोला यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर घण्टाघर, नजिहाई, पत्थर बाजार, रूई की मण्डी, लोहट बाजार, नयागंज, चक्रधारी बगीची, किला गेट, अशोका टाकीज होकर महाकाल मंदिर आंधीवाल बगीची जलेसर रोड की ओर रंग अबीर गुलाब उडाते हुए फागुन महोत्सव मनाते हुए भक्त लोग भंग के रंग में मस्तों की टोली मस्ती से झूमते मधुर-मधुर भजनों को गाते हुए चल रहे थे।
डोला जहां-जहां जाता वहां बाजारों में दुकानों व घरों पर से खूब रंग गुलाल उडाया गया। जगह-जगह पर आरती व भोग प्रसाद लगाया गया। समाचार लिखे जाने तक डोला यात्रा जारी थी।
रंग भरनी एकादशी के कार्यक्रम में मेला महोत्सव कमेटी व मंदिर प्रबंध समिति व वाष्र्णेय समाज के समस्त लोग व जनपद के शहरी व ग्रामीण आंचल के लोग यात्रा में शामिल थे। मेला अध्यक्ष शेखर वाष्र्णेय व मंदिर अध्यक्ष संजीव वाष्र्णेय ने जनता के सहयोग व व्यवस्थित तरीके से यात्रा करने पर आभार प्रकट किया है। साथ ही साथ अपील की है कि होली का त्यौहार शांति व भाईचारे के साथ सम्पन्न करें।