होली पर्व को सकुशल शांतिमय तरीके से मनाने की तैयारी कर ली जाए: डीएम-एसपी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने कहा है कि जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन मतगणना, हाईस्कूल, इंटर बोर्ड की परीक्षा सहित अन्य परीक्षायें तथा पर्वों को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गयी है जो 21 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के मतगणना के पश्चात कोई भी व्यक्ति या पार्टी किसी भी प्रकार का विजय जलूश नही निकालेगा। इसके अलावा हाईस्कूल व इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किसी भी दशा में नही करेगा। कोई भी व्यक्ति किसी व्यक्ति का पुतला जलाना प्रदर्शन करना, पक्ष विपक्ष में नारेबाजी नही करेंगा। परीक्षा केन्द्रों के आसपास 200 मीटर परिधि के अन्दर बिना अनुमति के प्रवेश नही करेंगा। परीक्षार्थियों एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर यह प्रतिबंध नही लागू होगा। कोई अश्लील पोस्टर, बैनर, पम्पलेट छपवाकर वितरित नही करेंगा। अश्लील अभ्रद्ध भाषा का प्रयोग करेंगा और न ही किसी व्यक्ति पर कीचड़,पेन्ट, गुब्बारे आदि का प्रयोग एवं मानव त्वचा को हानि पहुंचाने वाले रंगों का प्रयोग नही करेंगा। महिलाओं के प्रति सम्मानजनक आचरण करेंगा तथा किसी भी भावनाओं को ठेस नही पहुंचायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी दिनों में कई त्योहार व महत्वपूर्ण जयन्ती आदि मनायी जानी हैं जैसे होली, गुडफ्राइडे, ईस्टर, संविधान शिल्पी डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती, चेटीचन्द्र जयन्ती सहित हजरतअली का जन्मदिन, चन्द्रशेखर जयन्ती, हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज रह. का उर्स, महर्षि कश्यप एवं महाराज गुहा जयन्ती, रामनवमी तथा महाबीर जयन्ती आदि पर्व व जयन्ती मनाई जानी है। होली का पर्व को आपसी भाईचारा, प्रेम व सद्भाव के साथ मनाया जाये। साथ ही राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता में अधिक वृद्धि हो। कोई भी ऐसा कार्य न किया जाये जिससे किसी की भावना को ठेस लगे। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि होली पर्व को आपसी भाईचारे व सद्भावना को मजबूती प्रदान करने के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने की समुचित तैयारियों की समीक्षा कर ले। उन्होने निर्देश दिये कि अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये। कोई भी यक्ति दूसरे समुदाय के लोगोें की अनिच्छा पर उस पर और नही धार्मिक स्थलों पर रंग कीचड़ गुब्बारा, पेन्ट आदि का प्रयोग नही करेंगा। जिलाधिकारी ने सभी एस0डी0एम0, सी0ओ0 तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे संवेदनशील क्षेत्रों का पूरी तरह भ्रमण तथा निरीक्षण कर लें। रेलवे स्टेशन, रोडवेज, स्कूल, कालेज, बाजार सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक पुलिस प्रबन्धन सुनिश्चित करने के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, शांति समिति की बैठकों में भी लोगों से मुलाकात कर माहौल को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण बनाये रखने की दिशा में सकारात्मक कदम उठायें। इसके साथ ही आपराधिक तत्वों की जानकारी हासिल कर प्रभावी कार्यवाही करने में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होने कहा कि होली पर्व पर कोई नई परम्परा न शुरू होने पाये तथा त्योहार को प्रेम, स्नेह व परस्पर एक दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए खुशगवार माहौल में मनाया जाये। उन्होने सभी एस0डी0एम0, सी0ओ0 तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि शांति समिति की बैठक को पूरा कर लिया जाए। जिसके माध्यम से क्षेत्र की संवेदनशीलता की समीक्षा कर ली जाए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडी सूचना प्रमोद कुमार मौजूद रहे।