फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। रसूलपुर क्षेत्रांर्गत स्थित एक मस्जिद में मिले सात जमातियों में से चार में कोरोना के लक्षण मिलने की संभावना के बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी हैं। गुरुवार को मस्जिद को खाली करा लिया गया है। जहाँ पर ये जमाती ठहरे थे। वहीं आसपास के एरिया में लोगों को घरों में रहने को कहा है। टीमों ने पूरे इलाके को सैनिटाइजर कराने का कार्य शुरू कर दिया।
गुरूवार को चार लोगों में कोराना के लक्षण मिलने के बाद अधिकारियों द्वारा जैसे ही इसकी सूचना दी गई। तो स्वास्थ्य विभाग के अलावा नगर निगम की टीमें तत्काल मोहल्ला शीशग्रान स्थित मस्जिद पहुंच गई। दोनों ही टीमों ने खाली पड़ी मस्जिद के अलावा आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइजर करने का काम प्रारम्भ कर दिया। स्वच्छता निरीक्षक अरविन्द भारती ने बताया कि सैनिटाइजर करने के लिए पेट्रोल एवं बैटरी चालित स्पे्र मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों को फिलहाल घरों के अंदर ही रहने को कहा है। पुलिस के अलावा प्रशासन के उच्चाधिकारियों की हर स्थिति पर कड़ी नजर है तथा वह हर पल नए निर्देश जारी कर रहे हैं। स्वास्थ्य टीमें भी क्षेत्रीय लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग से डा तौमर, नगर निगम के जेडएसओ दलवीर सिंह भी मौजूद थे।