फिरोजाबाद/टूंडला। लाॅकडाउन के बाद सामाजिक संगठन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा निराश्रितों और असहायों व जररूतमंदों के लोगों को खाद्य सामग्री बांटी जा रही है। इसी क्रम में समाजसेवी अमित गुप्ता के नेतृत्व पांच किलो आटा, एक किलो दाल, मिर्च मसाले के पैकेट, एक किलो आलू वितरित किए गए। इस दौरान प्रवीन वर्मा, धीरज अग्रवाल, विकास पालीवाल, रीतेश आर्य, श्यामू गुप्ता, राहुल गुप्ता, सीबी यादव, सीनू भारद्वाज, ईशु सिंह, मनोज गुप्ता, मनोज पालीवाल, रवि गौतम आदि मौजूद रहे। वहीं भारत विकास परिषद् द्वारा नगला दखल, मुरली नगर, देव नगर, ओझा नगर, हिमायूंपुर में नगर निगम महापौर कु नूतन राठौर के निर्देशन में व्यवस्था की गई। ब्रज प्रांत कोषाध्यक्ष राहुल गर्ग ने बताया कि भारत विकास परिषद् के माध्यम से यह सेवा 14 अप्रैल लॉक डाउन तक जारी रहेगी। इस दौरान जिला संरक्षक राकेश अग्रवाल नवरंग, विशनू अग्रवाल, अतुल गर्ग, प्रशांत गुप्ता, पीयूष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, ब्रजेश गुप्ता, गौरव बंसल आदि उपस्थित रहे। वहीं सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव ने महादेव नगर एवं अब्बास नगर में लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की। विमर्श युवा जाग्रति मंच द्वारा हिमायुपुर, नई बस्ती, और सुहाग नगर में खाद्य सामिग्री वितरित की गयी। लॉक डाउन के दौरान गरीब असहाय एवं दैनिक रूप से जीवन यापन करने वाले 20 परिवारों को भोजन सामग्री वितरित की गई। इस दौरान मुख्य रूप से सचिन जैन बसई, राहुल जैन इसौली, सोनू जैन, अभिषेक गुप्ता, मनीष जैन, विपिन जैन, नितिन जैन का योगदान रहा। वहीं टूंडला में सेवा संस्था द्वारा नगला राधेलाल भर्रा पर गरीबों की मदद हेतु आलू व आटे का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष रामबहादुर चक, सेवा संस्था के संयोजक राजकुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सत्येन्द्र गुप्ता, केके तिवारी, विजय कुमार वर्मा, राहुल चक, राम मोहन श्रीवास्तव प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे। परख संस्था द्वारा लोगों को मास्क वितरण किए गए। इस दौरान अध्यक्ष उमानंद शर्मा, महासचिव रविन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक यादव, अजब सिंह यादव, वीरेश यादव आदि मौजूद रहे। भाजपा नेता रामतीर्थ सिंह चक, शैलेन्द्र वाल्मीकि, रूपेश, गिरवर निषाद आदि ने खाने के पैकेटों का वितरण किया। रेलवे सुरक्षा बल की डिटेक्टिव विंग द्वारा आरपीएफ के कंपनी कमांडर अमित यादव के नेेतृत्व में 200 जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया। उन्होंने रेलवे कंपनीबाग, कांशीराम आवासीय कालोनी बन्ना आदि में भोजन के पैकेट वितरित किए। वहीं उपाध्याय ब्रदर्स लतुर्रा की ओर से जरूरत मंदों को आटा, आलू का वितरण किया गया। इस दौरान पुष्पेन्द्र उपाध्याय, रेखा उपाध्याय आदि मौजूद रहे।