शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। बालाजी मंदिर परिसर में स्थित श्री राम मंदिर में राम जन्मोत्सव उपस्थित पुजारियों ने बहुत ही साधारण तरीके से मनाया। आज श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का पांचवां वर्ष था। लॉक डाउन की वजह से मंदिर बंद चल रहे हैं। इसलिए पूरे मंदिर परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था। केवल उपस्थित पुजारी ही पूजा पाठ कर प्रभु से देश से कोरोना वायरस से फैली महामारी को भगाने की प्रार्थना करते रहते हैं। प्रातः काल श्री राम जी का अभिषेक किया गया। उसके बाद हवन फिर भजन कीर्तन कर जन्मदिवस मनाया। विगत कई वर्षों से बालाजी मंदिर पर 9 दिन तक बहुत बड़ा मेला लगता था। हजारों नेजा चढ़ते थे, लेकिन इस बार सब कुछ सुना सुना था। प्रसाद बेचने वाले दुकानदार जिन्होंने नौ दिन के लिए तैयारी कर रखी थी उनके भी के अरमानों पर पानी फिर जाने से काफी परेशानी महसूस करने लगे हैं। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार मंदिर अभी लॉक डाउन के चलते 14 तारीख तक पूर्ण रूप से दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा, केवल मंदिर के अंदर जो पुजारी है। वह दैनिक पूजा करते रहेंगे।