गरीबों को भेजे भोजन के 15 सौ पैकैट
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे देश व विदेश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी के चलते भारत के सभी राज्यों में लागू लाॅकडाउन के तहत गरीब असहायों की मदद के लिए जहां तमाम स्वयंसेवी व सामाजिक संस्थाएं भोजन व राशन वितरण कर रही हैं। वहीं इसी क्रम में हाथरस के प्रमुख युवा समाजसेवी एवं श्री बांके बिहारी सेवा समिति के संस्थापक रवि चैहान भट्टे वालों द्वारा गरीबों को भोजन कराए जाने के साथ ही शहर के 27 वार्डों में केमिकल व दवा युक्त सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके और शहर की जनता को इस महामारी से बचाया जा सके।
शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं श्री बांके बिहारी सेवा समिति के संस्थापक रवि चैहान भट्टे वालों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी से शहर की जनता को बचाव हेतु पूरे शहर के 27 वार्डों में स्वयं अपने हाथों से अपने निजी खर्चे पर केमिकल व दवा युक्त सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है और सैनेटाइजिंग का कार्य मेंडू गेट, जामा मस्जिद, चामड़ गेट, जलेसर रोड, कांशीराम कालौनी तथा बौहरे वाली देवी क्षेत्र में किया गया।
इसी के साथ वह प्रत्येक दिन सुबह शाम गरीबों को निशुल्क भोजन सेवा भी उपलब्ध करा रहे हैं और आज भोजन सेवा में सब्जी पूड़ी की सेवा गरीबों को भिजवाई गई और लगभग 15 सौ पैकिट खाने के भिजवाये गये। उनका यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है और इसकी शहर की जनता द्वारा भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है।
उनके साथ इस कार्य में उनकी पूरी टीम जिसमें अतुल जादौन, रोमी जादौन, मोहित चैहान, विजय चैहान, राहुल चैहान, कालू चैहान आदि तमाम लोग जुटे हुए हैं।