हाथरस, नीरज चक्रपाणि। संकट मोचन वीर बजरंगबली श्री हनुमान जी महाराज की जन्म जयंती भी कल लॉक डाउन की वजह से सीमित साधनों व सीमित भक्तों के बीच मनाई गई तथा शहर के सभी बड़े हनुमान मंदिरों पर बड़े और विशेष आयोजन नहीं किए गए लेकिन हनुमान जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना व उनकी भोग प्रसादी का आयोजन ही किया गया।
संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज की जयंती के अवसर पर शहर के कामरेड भगवान दास मार्ग, मुरसान गेट स्थित नया मिल प्रांगण में विराजमान श्री हनुमान जी महाराज मंदिर पर भक्तों द्वारा श्री हनुमान जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर उनके भव्य श्रृंगार दर्शन कराए गए और उन्हें सीमित छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया गया तथा भक्तों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सीमित संख्या में हनुमान जी की आराधना एवं हनुमान चालीसा तथा सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस दौरान मौजूद भक्तों में राहुल चैधरी किराना वाले, प्रदीप गुप्ता प्रवक्ता, प्रीतुल उपाध्याय, भोली वाष्र्णेय व अन्य तमाम भक्त मौजूद थे।
कस्बा मुरसान के नगला गोपी स्थित पोखर वाले हनुमान जी महाराज मंदिर पर भी इस बार कोई भी बड़ा कार्यक्रमव भीड़ नहीं दिखाई दी और मंदिर प्रबंधन एवं मुरसान के पूर्व चेयरमैन पंडित लाला बाबू सारस्वत के नेतृत्व में हनुमान जी महाराज का विशेष पूजा अर्चना की गई और उनके भव्य श्रंृगार किए गए तथा हनुमान जी महाराज को मेवा मिष्ठान का भोग लगाया गया और भक्तों में प्रसादी वितरित की गई। मंदिर पर आयोजित होने वाले अन्य अनुष्ठान इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लाॅकडाउन होने पर आयोजित नहीं किए गए। इस दौरान लालजी सारस्वत, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सारस्वत एड., शशांक सारस्वत एड. आदि मौजूद रहे।