Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सोशल डिस्टेंस की जमकर उड़ायी जा रहीं धज्जियां

सोशल डिस्टेंस की जमकर उड़ायी जा रहीं धज्जियां

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे जिले में लागू लॉकडाउन के तहत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार लोगों से घरों में रहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है लेकिन अधिकारियों की अपील आम लोगों द्वारा हवा हवाई करते हुए उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और ज्यादातर जगहों पर ऐसा लगता है कि लोगों की नजरों में सोशल डिस्टेंसिंग की कोई अहमियत ही नहीं है, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण जैसी भी भयंकर बीमारी के संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है।
पूरे देश और प्रदेश तथा जिले में फैले कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी को लेकर जहां भारी अलर्ट है और सब कुछ लाॅकडाउन है तथा इस लाॅकडाउन में लोगों की सुविधाओं हेतु शासन व प्रशासन द्वारा सुबह 7 बजे से 11 बजे तक की छूट प्रदान की गई है और इस छूट के दौरान लोगों को अपनी आम जरूरतों व आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी हेतु दुकान खोलने व उनकी बिक्री करने का समय दिया गया है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा दी गई छूट में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से मखौल ही उडाया जा रहा है और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई देती हैं। जबकि बाजारों से भी ज्यादा बुरा हाल ग्राहक जन सेवा केंद्र, गैस एजेंसियों, राशन की दुकानों आदि पर दिखाई देता है। जहां पुलिस के लाख समझाने के बावजूद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा तमाम लोगों के चेहरे जहां मास्क व कपड़े से ढके होते हैं। वहीं तमाम लोगों के चेहरे मास्क कपड़ों से ढके नहीं होते हैं जिससे कोरोना वायरस जैसी बीमारी के संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका बनी रहती है और यह जान जोखिम भरा भी है।
शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर सोशल डिस्टेंस के लिए कड़ाई से पालन कराए जाने को कोई युक्ति बनानी होगी जिससे सोशल डिस्टेंस प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कराया जा सके। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाए। लोग गलियों मोहल्लों में लोग घरों के बाहर झुंड के रूप में बैठ जाते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ाते हैं और घर में रहने की।