डीएम, एसपी व पालिकाध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी,लाॅकडाउन का पालन करें, घर में ही रहे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना महामारी को हराने व अपने शहर को बचाने के लिये मुख्यमंत्री के निर्देशों पर आज शहर में सेनेटाइजिंग का कार्य अग्नि शमन विभाग व नगर पालिका परिषद द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया और इसका शुभारंभ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकर, पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल तथा पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से शासन द्वारा भेजी गई दमकल गाड़ी को कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित करबला से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा भेजी गई अग्निशमन गाडी के माध्यम से पूरे शहर एवं आवश्यकता अनुसार जनपद हाथरस को सेनीटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य की पूरे शहर को सैनिटाइज किया जाए जिससे कि कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावनाएं जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने मण्डी परिसर को अग्निशमन विभाग, ईओ नगर पंचायत सादाबाद, ईओ सासनी को सयुक्त रूप से सेनेटाइज कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील करते हुये कहा कि आप सभी अवगत हैं कि विश्व आज कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी से पीड़ित है। भारत को कोरोना जैसी महामारी से बचाने व कोरोना को हराने के लिए आप सभी अपने-अपने घरों में ही रहें। अनावश्यक रुप से घर से बाहर न निकले तथा भीड़-भाड़ वाली जगह से दूरी बनाएं एवं विशेष परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकलें। मास्क एवं सेंनेटाइजर का प्रयोग करें, हाथों को साबुन से बार-बार साफ करें, अपने आस पास के लोगों को भी इस वायरस के बारे में जागरूक करें। घर पर ही रहें बाहर न घूमंे। समस्त जनपद वासी इस कार्य में सहयोग प्रदान कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री तथा शासन एवं प्रशासन का सहयोग प्रदान कर अपना अतुलनीय योगदान दें।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि दमकल की बड़ी गाड़ी की क्षमता 5000 लीटर तथा छोटी गाड़ी की क्षमता 400 लीटर है।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि पालिका द्वारा उपलब्ध संसधानों टैªक्टर व टैंकरों के माध्यम से शहर को सेनेटाइजिंग का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है और लोगों को मास्क भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। साथ ही आवारा घूमने वाले पशुओं के प्रतिदिन चारे की व्यवस्था की जा रही है।
इस अवसर पर ईओ डॉ. विवेकानंद, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक संदीप भार्गव, रामबहादुर, आशीष अस्थाना, सभासद संजय सक्सैना, पूर्व सभासद डा. लक्ष्मीनारायन तुरैहा, धीरज जैन आदि उपस्थित