Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लॉक डाउन के आदेशों की धज्जियां उड़ाता बर्रा विश्व बैंक कर्रही में जन सेवा केंद्र

लॉक डाउन के आदेशों की धज्जियां उड़ाता बर्रा विश्व बैंक कर्रही में जन सेवा केंद्र

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। लॉक डाउन जहां एक तरफ कानपुर शहर ही नहीं बल्कि पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से गुजर रहा है और सरकार के आदेशो के मुताबिक सभी जगह लॉकडाउन किया जा चुका है तो साथ ही हमारा कानपुर भी कोरोना जैसी महामारी और लॉकडाउन जैसी समस्या से गुजर रहा है और तो और हमारे कानपुर में तेरा हॉटस्पॉट भी हैं इन सबके बावजूद कानपुर नगर के बर्रा विश्व बैंक स्थित कर्रही रोड में बैंक ऑफ बड़ौदा जन सेवा केंद्र में लगी भीड़ ने व जन सेवा केंद्र के लोग सरकार के आदेशों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे है जहां पर न तो शोशल डिस्टेंसिंग दिख रही है और न ही किसी ने मास्क पहना हुआ है ना सैनिटाइजर का प्रयोग किया जा रहा है आप सभी को बताते दे यहां पर लगी हुई भीड़ जन धन खाता खुलवाने के लिए एकत्रित हुई वहाँ पर एकत्रित भीड़ से जब पूछा गया कि यह भीड़ क्यूँ जमा है तो जवाब मिला कि हम लोग तीन दिन से रोज यहां आ रहे है वजह जनधन खाता खुलवाना है जिसके लिए यहाँ खड़े सभी लोगो ने 10 रूपये काफॉर्म और 200 रूपये अतिरिक्त भी दिए मगर घण्टो खड़े रहने के बाद भी यह कह कर वापस कर दिया जाता है कि सर्वर डाउन है कुच्छ नही हो सकता जब कि सूबे सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के मुताबिक बैंकिंग सेवा में किसी भी प्रकार की कोई भी कठिनाई नहीं हो रही है इन सबके बावजूद यहां के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सारे मामले की जानकारी जब वहाँ के अधिकारियों से पूछना चाहा तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया उल्टा दबाव बनाने लगे लगता है खैर स्थित देख कर लगता है दाल में कुछ काला है या दाल पूरी काली है।