सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी में आए जमातियों में चार कोरोना पाॅजिटिव आने से क्षेत्रीय लोगों और प्रशासन में खलबली मच गई। वहीं सासनी को चार दिन के लिए सील कर दिया गया। दो दिन पूर्व प्रशासन की थोडी ढील के बार लोगों ने बाजार में आना शुरू किया और सामान की खरीददारी की। वहीं पुलिस ने न्यू बिजलीघर से स्क्रीनिंग कर जमातियों के संपर्क में आए पांच लोगों को ऐंबुलेंस के जरिए के एल जैन इंटर कालेज में बने क्वारंटीन सेंटर पहुुचाया है।
सासनी में आए चार जमातियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उनकी पुनः रिपोर्ट नेगेटिव आने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है, वहीं डबलूएचओ के निर्देशानुसार चिकित्सका विभाग अपनी कार्रवाई में जुट गया है। जमातियों के संपर्क में आए लोगों को भी छापेमारी कर पुलिस ने तलाशना शुरू कर दिया है, गुरूवार की देर शाम पुलिस ने न्यू बिजलीघर कालोनी से डा. प्रदीप रात के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस ने छापेमारी कर लाल मुहम्मद, शाहजहां, शमशाद, इस्लाम को पकडकर के एल जैन इंटर कालेज लाई। जहां एक व्यक्ति बाबुद्दीन मौके पर नहीं मिला तो स्वास्थ्य विभाग उसकी तलाश में जुटा है। डा. प्रदीप रावत ने बताया कि पकडे गये लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया हैं शेष लोगों को भी तलाशा जा रहा है जो जमातियों के संपर्क में आए हैं। बताया कि इनकी जांच के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।