Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नहीं खुला बाजार लोगों को काफी परेशानी

नहीं खुला बाजार लोगों को काफी परेशानी

टूंडला/ फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरों। शनिवार को नगर में फल, सब्जी, दूध और किराने की दुकानें नहीं खुलीं। यहां तक कि गलियों में फेरी लगाकर सब्जियां बेचने वाले भी गली-मोहल्लों में नहीं पहुंचे। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ गया।
उपजिलाधिकारी केपी सिंह तोमर के निर्देश पर शुक्रवार सायं से ही टूंडला को भी अघोषित सील कर दिया गया था। इसके साथ ही उन्होंने मेडीकल सेवाएं छोड़कर फल, सब्जी, दूध किराना आदि की कोई भी दुकान न खोलने के आदेश दिए थे। शनिवार सुबह लोग बाजार की ओर दूध, सब्जी, फल आदि लेने आए, किंतु बाजार पूरी तरह से बंद मिले। सब्जी मंडी तो बंद रही ही रही। लोगों को लगा था कि पालिका द्वारा एक दिन छोड़कर दुकानें खुलने के एनाउंस किए के अनुसार शनिवार को दुकानें खुलेंगी, परंतु जब उन्हें पता चला कि दुकानें बंद हैं तो वह मायूस होकर घर लौट गए।