टूंडला/ फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरों। कोरोना के प्रतापपुर में चार मरीज होने के बाद अब लोगों में काफी भय दिखाई दे रहा है। अभी तक सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोग घरों में ही रह रहे हैं।
प्रतापपुर में चार मरीज होने के बाद लोग सतर्क हो गए हैं। बिना वजह घरों से निकल बाजार में घूमने वाले लोग अब बाजार में नहीं दिखाई दे रहे। घरों में कैद हो गए हैं। अभी तक उन्हें कोरोना का कोई भय नहीं था, जैसे ही प्रतापपुर में कोरोना के चार मरीज हुए उन्हें भी कोरोना का भय सताने लगा है। जब पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा था तब वह नहीं मानते थे परंतु अब स्वयं ही घरों में रह रहे हैं। कोई मार्निंग वॉक के नाम पर निकल आता था तो कोई सामान खरीदने के नाम पर बाजार आ जाता था। परंतु अब ऐसे लोगों की संख्या न के बराबर हो गई है। हालांकि गली-मोहल्लों के हालात जस के तस हैं। लोगो ने भले ही गलियों की तरफ आने वाले मार्गों में बल्ली आदि लगाकर रास्ता बंद कर दिए हों परंतु लोग गली-मोहल्लों में जमघट बनाकर दिन पर कोरोना की चर्चा में लगे रहते हैं और स्वयं सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखते। ऐसे लोगों से मोहल्लों के अन्य लोगों को परेशानी होती है परंतु पुलिस के गली-मोहल्लों में न जाने के कारण वह कुछ नहीं कह पाते। हालांकि बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।