बैंक, मेडीकल स्टोर, किराना स्टोर, दूध, सब्जी मंडी में सोशल की उड़ी धज्जियां
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में लगातार कोरोना पाॅजीटिव की संख्या बढ़ रही है। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है। वहीं सोमवार की सुबह 7 बजे से 11 बजे लोग जरूरी सामान के लिए घरों से बाहर निकले। और सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करना ही भूल गये।सोमवार को मेडीकल स्टोर, किराना स्टोर, सब्जी मंडी, चिकित्सकों की दुकानोें पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते नजर नहीं आये। प्रशासन द्वारा सुबह सात बजे से 11 बजे तक की मिलने वाली छूट में लोग अपने-अपने घरों से जरूरत के सामान खरीदते नजर आये। वहीं मेडीकल स्टारे की दुकान स्वामी एवं ग्राहक सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते नहीं दिखाई दिए। लोग एक दूसरे से चिपक कर खड़े रहे। सुहाग नगर मंडी समिति में लोगों की भीड़ रही। वहीं सुबह सात बजे से ही बैंक के बाहर महिला-पुरूषों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। कहीं-कहीं जगहो पर तो लोग सोशल डिस्टेसिंग का प्रयोग करना भी भूल गये। कुछ लोग सड़को पर एक-दूसरे से चुपक कर बैंठे दिखाई दिए। एक ओर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लेकिन सुहागनगरी के वांशिदे प्रशासन की बात को अनसुनी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे जनपद में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना है।