सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी में गत सत्तर वर्षो से बैशाख शुक्ल सप्तमी को निकलने वाली रथ महोत्सव शोभायात्रा को कोरोना वायरस के तहत लगाए गये लाॅकडाउन के कारण नहीं निकाला जा सका। इसके लिए लोगों नें उचित दूरी बनाकर श्री राधाकृष्ण मंदिर पसिर में पूजा अर्चना कर भगवान से प्रार्थना की गई।
यह जानकारी देते हुए कांता प्रसाद ने बताया कि गत सत्तर वर्ष पूर्व श्री राधाकृष्ण रथ शोभायात्रा का शुभारंभ स्व0 जगदीश प्रसाद शर्मा और नंदकिशोर शर्मा बंशी वालों ने किया था। जो लाॅक डाउन के चलते शोभायात्रा को नहीं निकाला जा रहा है। इसके लिए मंदिर परिसर में ही उचित दूरी बनाकर पूजा अर्चना कर कोरोना जैसी वैश्विक आपदा से निजात दिलाने की प्रार्थना की गई है। तथा गरीबों को भोजन कराया गया है। इस दौरान जितेन्द्र मसाले वाले, नगेन्द्र शर्मा, राजा शर्मा, गिरीचंद्र वाष्र्णेय, कान्ता प्रसाद, दाऊ दयाल वाष्र्णेय, ममतेश वाष्र्णेय,ख् भोला वाष्र्णेय, धैर्य वाष्र्णेय, शुभ, वंश, दीपेश, काव्य आदि मौजूद थे।