Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घर-घर मनाई गई अंबेडकर जयंती

घर-घर मनाई गई अंबेडकर जयंती

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारत रत्न संविधान रचियता डा. भीमराव अंबेडकर की 129 वीं जयंती अंबेडकर अनुयायियों ने घरो में भीतर रहकर ही मनाई। लोगों ने बाबा साहब के छबिचित्र पर माल्यार्पण किया और दीप जलाकर उन्हें याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
विदित हो कि भारत संविधान रचियता बाबा साहब अंबेडकर का जन्मोत्सव 14 अप्रैल को धूम धाम से मनाया जाता है। इस बार चीन से आए कोरोना वायरस के कारण देश भर में लगाए गये लाॅक डाउन के दौरान लोगों ने बाबा साहब के छबिचित्र के सामने दीप जलाए और माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा की। गांव गदाखेडा में बाबा साहब की प्रतिमा को माल्यार्पण करते हुए सेवानिवृत निदेशक भारत सरकार के मुहर सिंह ने कहा कि बाबा साहब दलितों के मसीहा होने के साथ सभी वर्गो के लिए काम करने वाले योद्धा थे। उन्होंने देश के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। हमें भी उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। तभी हम एक समृद्धशाली देश का निर्माण कर सकेंगे। इस दौरान बलराम सिंह निगम, महामंत्री उत्तर प्रदेश सेवा निवृत शिक्षक कल्याण परिषद शाखा सासनी, प्रमोद कुमार निगम, राजेश बौद्ध, रमेश चंद्र दिनेश, एसके विधाता, कालीचरन, दिनेश चंद्र मिस्त्री, प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे। वहीं जामुन मोहल्ला में राशन डीलर वेदपाल कनाडिया ने अपने आवास पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इसके अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाबा साहब की जयंती घर-घर मनाई गई। रात्रि में दीप ज्योति से उनका स्वागत किया गया।