सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक द्वारा केमिस्ट की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी से मारपीट और शिकायत करने पर केमिस्ट से प्रभारी निरीक्षक द्वारा अभद्रता करने पर केमिस्टों ने इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सोमवार तक का समय मांगा। मगर कार्रवाई न होने पर मंगलवार को जिलेभर के केमिस्टों ने अपनी दुकानों पर ताले लटका दिए।
बता दें कि केमिस्ट कर्मचारी होम डिलीवरी के लिए दवाओं को लेकर जा रहा था। तभी पुलिस ने उसकी पिटाई लगा दी। इसकी शिकायत करने जब केमिस्टइंस्पेक्टर के पास गया तो इंस्पेक्टर ने केमिस्ट से अभद्रता कर दी। जिसे लेकर केमिस्ट एसोसिएशन ने सोमवार तक कार्रवाई करने का वक्त उच्चाधिकारियों से मांगा। सोमवार को कार्रवाई न होने पर केमिस्टोंने अपनी दुकानों पर ताले लटकाकर हडताल शुरू कर दी है। यह हड़ताल कब तक चले इसके बारे में कहा नहीं जा सकता एसोसिएशन के आव्हानपर सासनी में भी केमिस्टों ने दुकानों को बंद रखा। जिससे लोगों को दवाओं के लिए भारी परेशानी का सामना करना पडा।