Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर जमातियों को भेजा घर

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर जमातियों को भेजा घर

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। प्रशासन द्वारा न्यू बिजलीघर क्षेत्र स्थित मस्जिद से पकडे गये क्वारंटीन जमातियों में से सात जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें घर भेज दिया है। प्रशासन ने पंद्रह जमातियों को न्यू बिजलीघर मस्जिद से पकडकर के एल जैन इंटर कालेज में क्यारंटीन सेंटर में रखा था। यहां आठ जमाती पश्चिम बंगाल, झारखंड के शामिल थे। कोरोना वायरस की जांच मं चार जमातियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव अपने पर चारों जमातियों को मुरसान आसोलेट कर दिया गया और कस्बा में दो दिन का कफ्र्यू लगा दिया गया। हांलांकि अभी कस्बा में मोहल्ला कस्साबान, विष्णुपुरी, जामुनावाला को पूरी तरह सील किया गया है। सेंटर में भर्ती सभी लोगों की रिपेार्ट निगेटिव आने पर प्रशासन ने सात लोगों को घर भेजने के लिए उनके परिजनों के हवाले कर दिया है। जबकि बाहरी लोगों को पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। एसएचओ अश्वनी कौशिक और एमओआईसी प्रदीप रावत ने बताया कि सात लोगों की रिपोर्ट निगेटिव होने पर उन्हें उनके घरों के लिए भेजा जा रहा है। शेष को भी रिपोर्ट के आधार पर घर भेजा जाएगा। वहीं नगला जहरू में नोयडा से आए 14 लोगों का क्वारंटीन समय सोमवार को समाप्त होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है। जिसमें बच्चें और महिलाऐं भी शामिल थी।