टूंडला/ फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। लाॅकडाउन के बाद सामाजिक संगठन एवं राजनीति पार्टी के पदाधिकारी जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे है। इसी क्रम पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता के नेतृत्व में रामनगर, मोहन नगर, नीबू वाला बाग, नया रसूलपुर, सुहागनगर, हिमांयुपूर, देवनगर, मेहताब नगर आदि क्षेत्रो मे भोजन के पैकिट वितरित किये गये। इस दौरान संतोष गुप्ता, लोकेश कुमार गुप्ता, सुरेंद्र राठौर, मनीष गुप्ता, अंकित तिवारी, उदय प्रताप, सुरेंद्र झा, धर्मेंद्र गुप्ता, भगवान सिह झा, राखी गुप्ता (पार्षद), विनीता गुप्ता, शकुंतला, प्रांजल, सोनू राठौर, .राहुल यादव,.अनिल ठाकुर, रूपेश गुप्ता, नमन सिह, नयन सिह, देवेंद्र राजपूत, संजय गुप्ता, विजय गुप्ता, राजेंद्र, मनीष गुप्ता, गौरव गुप्ता आदि मौजूद रहे। भारतीय रेड कॉस सोसाइटी व एसए ब्लड डोनेशन क्लब द्वारा असहाय व जरुरतमंदो को 240 भोजन के पैकेट व मीठे चावल के पैकेट वितरित किये। वहीं पांच जरूरतमंद परिवारों को पांच-पांच किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक और मिर्च मसाले दिए। इस दौरान भारतीय रेड कॉस सोसाइटी व एसए ब्लड डोनेशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता, विश्व मोहन कुलश्रेष्ठ, प्रवीन वर्मा, धीरज अग्रवाल, संजय कुशवाहा, हेमन्त गुप्ता, रीतेश आर्य, मोहित गुप्ता, मनीष मित्तल, देव वर्मा, अशोक भारद्वाज आदि मौजूद रहे। वहीं लेबर काॅलौनी में इंद्रपाल सिंह दाऊदयाल काॅलेज के द्वारा सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। वहीं टूंडला में मंगलवार को नायब तहसीलदार अनीस सिंह द्वारा रेलवे आउटर के किनारे झोंपड़ी आदि डालकर रहने वाले घूमंतु परिवार के लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए गए। समाजसेविका स्नेहलता बबली द्वारा भी जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट बांटे गए। सामाजिक संस्था आप और हम द्वारा भी प्रतिदिन की भांति मंगलवार को 150 पैकेट खाने के बांटे गए। बीएस बेदी, संजय पाल, बंटी बघेल, विवेक गुप्ता, कपिल जैन, तेजिंदर कौर आदि मौजूद रहे।