महिला सहित 6 नए संक्रमित लोग मिले, सभी जमातियों के संपर्क में आने वाले
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। लॉक डाउन के का दूसरा चरण के पहले दिन 6 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के साथ ही यह संख्या बढ़कर 24 तक पहुंच गई है। बुधवार को कोरोना हॉटस्पॉट एरिया में रहने वाली महिला समेत रसूलपुर क्षेत्र के ही रहने वाले अन्य पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही महिला का पति पहले ही कॉरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके अलावा इस एरिया में क्लीनिक चलाने वाली दो डॉक्टरों में भी संक्रमण की आशंका दिखाई दे रही। यह दोनों डॉक्टर भी लोगों का इलाज करते रहे थे। यदि कहीं इनमें लक्षण मिले, तो बड़ी दिक्कत पैदा हो सकती है।
फिरोजाबाद जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। लॉक डाउन के दूसरे चरण की शुरुआत के पहले दिन ही 6 मरीज इससे संक्रमित मिल गए। जबकि पहले स्टेज में यह संख्या 18 तक पहुंच चुकी थी। शहर में कोरोना चल रहे रसूलपुर थाना क्षेत्र के तीन हॉटस्पॉट क्षेत्र में यह सभी मरीज रहते हैं। मंगलवार देर रात दुर्गेश नगर में रहने वाली महिला कारोना पॉजिटिव मिली थी क्यों कि महिला का पति जमातियों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुआ था और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। वहीं अन्य 5 लोगों की रिपोर्ट भी आज बुधवार को कोरोना संक्रमित मिली, जिसमें यह पांचो जमातियों के संपर्क में रहने वाले ही बताए गए हैं। वैसी जनपद में अब कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 24 हो चुकी है। उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अधिकारी चिंतित नजर आ रहे हैं। हर रोज जनपद में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है। वहीं शिकोहाबाद क्षेत्र में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 15 लोगों को कोरिंटाइन किया गया है, क्योंकि यह लोग आगरा के पारस हॉस्पिटल में अपने सगे संबंधियों के इलाज के दौरान वहां पर आते जाते रहे तथा कुछ लोग वहां पर रहे भी थे।