चन्दौली, दीपनारायण यादव। नौगढ़ क्षेत्र के दुरस्त गांवों में लॉकडाउन की वजह से लगभग बीस दिनों से जरूरतमंदों तक खाद्यान्न पहुंचाने में जुटी सामाजिक संस्था मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एंव आरण्केण्नेत्रालय वाराणसी के प्रोग्राम में गुरुवार को पहुंचे वाराणसी के मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने झुमरियां गांव के 105 परिवारों को खाद्यान्न एंव मास्क का वितरण किये।इस मौके पर जिलाधिकारी चन्दौली व पुलिस अधीक्षक सहित ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंहएलालपुर प्रधान सुरेन्द्र द्विवेदी तथा रोशन द्विवेदी के आलावा ट्रस्ट के अन्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि इस महामारी में सबकी मदद की जायेगी। वहीं पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार मीणा ने कहा कि किसी भी संकट के दौरान आप लोग स्थानीय थाने से सम्पर्क करें। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि जरूरतमंदों को जिले में राशन की कमी नहीं होने दी जायेगी।जबकि पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप लोग निरूसंकोच पुलिस की मदद ले सकते है। इस मौके पर अधिकारी द्वय ने मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के कार्यो को सराहा और कहा कि संकट के समय में ऐसे सामाजिक कार्यो के लिए जनता बराबर याद रखेगी।