Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने की आईएमए के साथ बैठक

जिलाधिकारी ने की आईएमए के साथ बैठक

चिकित्सक पीपीई किट आदि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुये मरीजो का करें उपचार-जिलाधिकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने इण्डियन मेडिकल ऐशोसिएसन के पदाधिकारी व प्राईवेट चिकित्सकों के साथ शुक्रवार को अपने शिविर कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक कर जनपद में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होनें कहा सभी चिकित्सक समस्त जरूरतमंदो का निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये उपचार करेंगे। उन्होनें कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये सभी चिकित्सकों को निर्देश दिये है कि वह पीपीई किट आदि सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुये ही उपचार करें। उन्होनें सभी चिकित्सकों को यह भी निर्देश दिये है कि वह मरीजों का इलाज करने से मना नही करें और सामाजिक दूरी का पालन करते हुये सभी का इलाज करें। उन्होनें कहा कि उनके यहाँ आये हुये मरीजो का पूरा लेखा-जोखा का रजिस्टर पर अंकन कर रिकाॅर्ड अपने पास सुरक्षित रखें। साथ ही कोरोना संक्रमण के लक्षण होने व संदिग्ध मरीज होने पर उसकी सूचना तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी एसके दीक्षित एवं नगर मजिस्ट्रेट कुॅवर पंकज को उपलब्ध करायें। ताकि उस मरीज को क्वारनटाईन कर जाॅच करायी जा सकें। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी एसके0 दीक्षित, पीके जिंदल, विनोद अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, आरबी शर्मा एवं सुनील भारद्धाज आदि उपस्थित रहें।