विन्ध्याचल/मीरजापुर, जन सामना संवाददाता। कोरोना संकट के कारण भारत सरकार द्वारा लिया गया तालाबन्दी के निर्णय के पश्चात विन्ध्यधाम में पेय जलापूर्ति की खपत में भारी गिरावट आई है। कोतवाली पर स्थित दसकों वर्ष पुरानी नलकुल जिससे विन्ध्याचल क्षेत्र में लगभग 60 फीसदी पानी की आपूर्ति की जाती है। इसके कारण इस नलकूप को लगभग 20 से 22 घण्टो तक प्रतिदिन चलाना पड़ता है। जिसके परिणामस्वरूप पिछले एक सप्ताह में तीन बार मशीन में तकनीकी समस्या उत्पन्न हुई। इन तमाम कारणों के चलते जलकल अभियंता ने विंध्य क्षेत्र के निवासियों से उक्त आशय पर बातचीत कर उनका विश्वास प्राप्त करने के पश्चात यह निर्णय लिया कि इस नलकूप को अब प्रतिदिन अधिकतम बारह घण्टे तक ही चलाया जाएगा। यह संचालन निम्न प्रकार से होगा प्रातः काल चार बजे से छह बजे तक कोतवाली रोड से विन्ध्यवासिनी मन्दिर, सुबह छह बजे से दस बजे तक सामान्य आपूर्ति। फिर दोपहर बारह बजे से एक बजे तक सामान्य आपूर्ति तथा शाम पाँच बजे से साथ बजे तक सामान्य आपूर्ति व शाम सात बजे से रात्रि दस बजे तक कोतवाली रोड से मन्दिर तक जलापूर्ति की जाएगी। उक्त जानकारी जलकल विभाग के फोरमैन देवेंद्र सिंह ने दी। फोरमैन के अनुसार उन्होंने इस मुद्देपर नगरविधायक रत्नाकर मिश्रा, सभासद पति संगमलाल द्विवेदी सहित दर्जनों महानुभाओं से बातचीत और सहमति प्राप्त की।