फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में 52 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव मिलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। सभी के सैंपल मेडिकल कॉलेज द्वारा 23 अप्रैल को जांच के लिए भेजे गए थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एसके दीक्षित ने बताया है कि 23 अप्रैल को थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान 52 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। क्वारंटाइन करने के बाद मेडिकल कॉलेज से सैंपल जांच को सैफई मेडिकल भेजे गए थे। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव मिलने के बाद उनको होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही सभी को निर्देश दिए है कि 14 दिनों तक ना तो घर से बाहर निकलेंगे और ना ही किसी से मिलने की कोशिश करे।
Home » मुख्य समाचार » 52 सैंपलों की जांच में सभी रिपोर्ट नेगेटिवआई -स्वास्थ्य विभाग ने चैन की सांस ली