Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंडलायुक्त आगरा ने बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

मंडलायुक्त आगरा ने बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मंडलायुक्त आगरा एवं आईजी ने सोमवार को विकास भवन सभागार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने एवं सीलिंग क्षेत्रों में सब्जी दूध आदि आवश्यकता की वस्तुओं को होम डिलीवरी के माध्यम से घरों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सोमवार मंडलायुक्त अनिल कुमार आगरा मंडल आगरा, आईजी जोन आगरा ए सतीश गणेश ने जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी सचिन्द्र पटेल के अलावा अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु विचार विमर्श किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए कॉरेन्टीन सेंटरों को समय-समय पर निरीक्षण करते रहे और वहां क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की खाने पीने की व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया जाए। साथ पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जनपद में सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।