सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बागपत निवासी उज्जैन में फेरी लगाकर कपडे आदि बेचने वाले तीन युवक सासनी पहुंचे जहां उन्होंने रामवती पैट्रोल के सामने खाना खाया और आराम किया। बता दें कि लाॅक डाउन के चलते सभी प्रदेशों की सीमाओं को सील कर दिया गया हैं यहां तक कि वाहनों का आवागमन भी बंद है। उसके अलावा केवल लाॅक डाउन अनुमति वाले वाहन ही सडकों पर चल रहे हैं शेष वाहनों को पुलिस द्वारा उल्टे ही लौटा दिया जाता है। बागपत कस्बा छपरौला के रहने वाले नबाव ने पैदल सासनी पहुंचने पर बताया कि लाॅक डाउन में उसका धंधा चौपट हो गया तो वह अपने गांव के लिए चल दिया। रास्ते में पुलिस ने उसकी मदद की, जहां उसका कई जगह चेकअप कराया गया और उसे वाहन में बैठाकर भिंड तक पहुंचा दिया, वहां से वह पैदल ही अपने मार्ग पर चल दियात जहां करीब बीस किमी पैदल चलने के बाद उसे फिर पुलिस मिली। वहां भी पुलिस ने उनकी सहायता की। और इसी प्रकार वह कुछ पैदल चले और कुछ वाहनों में पुलिस ने बैठा दिया। जिससे वह सासनी पहुंच गयें सासनी पहुंचने पर उन्हें किसी समाजसेवी ने खाने का पैकेट दिया और उसे उन्होंने खाया तथा थोडा आराम किया और फिर अपने गंतव्य केा चल दिए।