शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उप जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा आज बुधवार को स्टेशन रोड स्थित सड़क किनारे रह रहे लोहा पिटार जाति के परिवारों के यहां पहुंचकर उनसे इस समय में मिल रही मदद के बारे में जानकारी हासिल की। एसडीएम ने इन लोगों से पूछा कि उनको प्रशासन की पूरी मदद मिल रही है या नहीं। इसके जवाब में वहां मौजूद महिलाओं एवं पुरुषों ने बताया कि उनको प्रशासन द्वारा पूरी मदद दी जा रही है । उन लोगों को प्रशासन की तरफ से खाद्य सामग्री तथा भोजन के पैकेट हर रोज समय से मुहैया कराए जा रहे हैं तथा उन लोगों को कोई दिक्कत सामने नहीं आ रही है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री समय से पहुंच पाई जा रही है तथा किसी को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं। इनमें कुछ अनाधिकृत व्यक्ति भी शामिल है। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन इन लोगों को चिन्हित करने में लगा हुआ है। प्रशासन गरीबों को किट भी दे रहा है। इस अवसर पर एसडीएम के अलावा तहसीलदार सत्यप्रकाश सिंह, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, लेखपाल विवेक कुमार यादव समेत तहसील से संबंधित लोग मौजूद थे।