हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. की योगी सरकार के अवैध बूचड़खानों व मीट की दुकानों को बंद कराये जाने के आदेश से जहां मीट व्यापारियों में खलबली है वहीं कोतवाली पुलिस ने आज आगरा रोड पर बस स्टैण्ड के पास संचालित दुकानों के दुकानदारों को बिना परमीशन दुकानें नहीं खोलने की सख्त चेतावनी दी। उ.प्र. की योगी सरकार के अवैध बूचडखानों व मीट की दुकानों को बंद करने के आदेशों के बाद से मीट कारोबार करने वालों में खलबली मची हुई है और शहर के आगरा रोड पर रोडवेज बस स्टैण्ड के पास संचालित मीट दुकानें भी बंद हो गई हैं वहीं मौके पर कोतवाली प्रभारी सूर्यकांत द्विवेदी ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है कि बिना परमीशन या लाइसेंस के मांस की बिक्री नहीं की जा सकेगी। कोतवाली प्रभारी सूर्यकांत द्विवेदी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप लाइसें/परमीशनधारी दुकानदार ही मांस बिक्री की दुकानें खोल सकेंगे और बिना परमीशन वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।